Sunday, January 18, 2026

दिल्ली से विशेष रूप से भाई चरणजीत सिंह हीरा (Bhai Charanjeet Singh Heera) जी नांदेड़ साहिब में कीर्तन की हाज़िरी भरने आ रहे हैं।

 दिल्ली से विशेष रूप से भाई चरणजीत सिंह हीरा (Bhai Charanjeet Singh Heera) जी नांदेड़ साहिब में कीर्तन की हाज़िरी भरने आ रहे हैं।

आप सभी संगत को 'हिंद-दी-चादर' (Hind-Di-Chadar) कीर्तन दरबार में सपरिवार शामिल होने का निमंत्रण है। यह महान समागम श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व और श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें गुरतागद्दी दिवस को समर्पित है।
📅 तारीख: 24 और 25 जनवरी 2026 🕗 समय: सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक 📍 स्थान: मोदी मैदान, वाघाला, नांदेड़, महाराष्ट्र
संगत जी, अधिक से अधिक संख्या में पधारें और गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।

No comments:

Post a Comment

DIO NEWS 25-01-2026

  मंत्री दादाजी भुसे यांचा जिल्हा दौरा *प्रजासत्ताक दिनी करणार ध्वजारोहण अमरावती,   दि. 25 (जिमाका) : शालेय शिक्षण मंत्री दा...